कोटा

जंगल मे लकड़ी तस्करों का आतंक…डिप्टी रेंजर और कर्मचारियों से मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़, जान से मारने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

कोटा – जंगल मे लकड़ी चोरी को अंजाम दे रहे तस्करो को पकड़ने पहुँची वन विभाग की टीम के साथ आरोपियों ने मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ और जान से मारने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने का मामला सामने आया है, जिन्होंने डिप्टी रेंजर से मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ दी है। मामले की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार देव सिंह भारद्वाज वन विकास निगम में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ है जो कोटा परिक्षेत्र के सेमरिया सर्किल के प्रभारी है। बीते 2 जनवरी की सुबह वह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे, जिन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शिवतालाब ग्राम सेमरिया के पास कुछ लोग एक पिकअप वाहन क्रमांक सी जी 28 एन 8851 में जंगल की लकड़ी लोड कर रहे है, जिस पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और जांच करने लगी, तभी टम्पाल ध्रुव , दिनेश ध्रुव , अंधियार सिंह उर्फ भुरूवा वहाँ आये और बोलने लगे कि तुम लोग यहां कैसे आये हो, कैसे हमारे पीकप को देख रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगे, जब डिप्टी रेंजर और टीम ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए हाथ मुक्का तथा डण्डा से हमला कर दिया, उनकी वर्दी भी फट गई, आरोपी यही नही रुके उन्होंने जान से मार देने की धमकी देते हुये डण्डा एवं कुल्हाडी लेकर उन्हें दौड़ाया, जिससे सभी ने किसी तरह जान बचाकर जंगल तरफ भागे और वहां से थाना पहुँचे, जहाँ प्रार्थी डिप्टी रेंजर देवसिंह भारद्वाज की रिपोर्ट पर पुलिस ने टम्पाल ध्रुव , दिनेश ध्रुव , अंधियार सिंह उर्फ भुरूवा के खिलाफ धारा 121(1)-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी, जिन्होंने तत्काल घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना, बिलासपुर घुमाने के बहाने महिला से दुष्कर्म, परिचित युवक ने बनाया शिकार, विरोध करने पर दी जान से मारन... बिलासपुर: शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदेश की अवहेलना का मामला... प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल? मस्तूरी: सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार...