
रतनपुर- शुक्रवार को एसीबी की टीम ने रतनपुर पटवारी कार्यालय में पटवारी हल्का नंबर 37 के पटवारी अमर दहायत को उस वक्त रंगे हाथों धर दबोचा जब उसके द्वारा नामान्तर के नाम पर प्रार्थी नजरुद्दीन अंसारी से 4 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम में डीएसपी शैलेष पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की
और आरोपी पटवारी को प्रक्रिया पूर्ण कर अपने कब्जे में ले लिया। ग़ौरतलब है पीड़ित ने पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत विभाग में की थी, एसीबी की टीम ने जब शिकायत की जांच कर ली फिर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया गया और जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम अपने हाथ मे ली एसीबी की टीम ने छापामार उसे पकड़ लिया।