
जुगनू तंबोली
बिलासपुर – रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक मरावी की प्रशंसा करते हुए ईनाम की घोषणा की है। इसके पीछे दीपक की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भावना को मानते हुए यह घोषणा की गई है,
गौरतलब है रतनपुर थाने में बुधवार को वाहनों में आग लग गई थी, जिसे बुझाने आरक्षक दीपक ने अस्वस्थ होते हुए भी अपनी पूरी तत्परता दिखाई,
इसके अलावा वहाँ मौजूद लोगों को भी आग बुझाने प्रयास करने प्रोत्साहित किया।