बिलासपुर

खाद का सही इस्तेमाल करने प्रशिक्षण, प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग करने प्रोत्साहन

रमेश राजपूत

बिलासपुर- कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, इफको, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ बिलासपुर के सहयोग से जिले के किसानों एवं कृषक संगवारियों हेतु खाद का सही उपयोग विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों के समक्ष किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर जिले के 200 से अधिक किसान एवं कृषक मित्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्स अतिथि आनंद मिश्रा, सदस्य प्रबंध मंडल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्यादा से ज्यादा जैविक खादों का प्रयोग करें एवं संतुलित मात्रा में अन्य खादो का भी प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि किसान प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग करें तथा अपनी शाक्ति को पहचान कर एक जुट होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ खेती के अच्छे कार्य को करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के प्रभारी अधिष्ठाता डाॅ. आर.के. शुक्ला ने किसानों को मिट्टी परिक्षण उपरान्त उर्वरकों का प्रयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में रायपुर से पधारे इफकोे के उप महा प्रबंधक दिलीप कुमार सींवर ने विभिन्न प्रकार के खादों एवं उसमें उपलब्ध पोषक तत्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजी. राजेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं उर्वरको का उचित उपयोग पर जानकारी प्रदान किया।
इस अवसर पर इफको के बिलासपुर जिले के प्रबंधक नवीन तिवारी ने इफको के विभिन्न उत्पादों की जानकारी के साथ-साथ किसानों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के उपसंचालक कृषि अशोक शिंदे भी उपस्थित थे उन्होंने अपने उदबोधन में किसानों को छ.ग. शासन कृषि विभाग द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताकर किसानो को इसका अधिक से अधिक से लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कृषि वैज्ञानिक डाॅ. अमित शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के सभी अधिकारी वैज्ञानिक जयंत साहू, डाॅ. दीपक श्रीवास्तत, एवं सुशीला ओहदार तथा कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजाराम जयसवाल तथा विभिन्न ब्लाकों से आये कृषि विस्तार अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...