
डेस्क
गांधी जयंती को विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग अलग सामाजिक कार्य के माध्यम से मनाया गया। इसी क्रम में गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्ण स्वच्छता अभियान का आयोजन प्राचार्य डॉ एसएन निराला के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्यमंत्री स्वावलंबी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा बारी के अंतर्गत गुरुवा और बारी का उद्घाटन , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर किशोर राय और एमआईसी मेंबर श्याम साहू द्वारा किया गया।
इस दौरान कॉलेज की छात्राओं के साथ अतिथियों ने भी वृक्षारोपण किया। यहां महापौर किशोर राय ने छात्राओं को गांधीजी के जीवन और स्वच्छता पर महत्वपूर्ण बातें बताई। प्राचार्य श्री निराला ने छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर उद्बोधन करते हुए स्वच्छता मिशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। हिंदी के सहायक प्राध्यापक तारनिष गौतम ने भी छात्राओं को स्वच्छता हेतु जागरूक किया । कार्यक्रम में हॉस्टल अधीक्षिका पी तांडी, सुनीता सोनवानी मौजूद थी। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की एनसीसी और एनएसएस और हॉस्टल की छात्राओं ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर ,खेल मैदान और पौधों की क्यारियों की सफाई की। नो प्लास्टिक अभियान के तहत महापौर द्वारा छात्राओं को कपड़े की थैलियां भी प्रदान की गई।