
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश नगर नयापारा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां युवक कैलाश ध्रुव का शव शनिवार शाम शासकीय राशन दुकान के पीछे पानी से भरे गड्ढे में मिला। मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर केवट ने बताया कि मृतक के भाई रूपेश ध्रुव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जुलाई की रात करीब 9:00 बजे उसका भाई कैलाश ध्रुव शिव विहार से संजू यादव और सोनू यादव के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान शासकीय राशन दुकान के पास मोहल्ले के रितु पात्रे, जयंत पात्रे उर्फ कोंदा, धर्मेन्द्र पात्रे उर्फ पुकलू, मनीषा केशकर, नमन केशकर एवं अन्य ने रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने लाठी, डंडा और राड़ से कैलाश पर हमला किया। बताया गया कि उन्होंने कैलाश पर मनीषा केशकर से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव करने आए संजू यादव और सोनू यादव से भी धक्का-मुक्की की गई। घटना से डरकर दोनों वहां से भाग निकले। रूपेश ध्रुव ने बताया कि रातभर अपने भाई की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन शाम करीब 5:45 बजे कैलाश का शव राशन दुकान के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला, जिसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। परिजन ने आशंका जताई कि आरोपियों ने पहले बेरहमी से पिटाई कर फिर कैलाश को गड्ढे में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सिरगिट्टी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 126, 190 और 191(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।