छत्तीसगढ़बिलासपुर

वर्दी में छुपे दलालों का पर्दाफाश बलात्कार को बनाया पैसा ऐंठने का जरिया

यह सच में चौंकाने वाली बात है अगर स्त्री चरित्र का ऐसा दुरुपयोग होने लगेगा, किसी पर आरोप लगाकर उसकी कीमत वसूली जाएगी तो फिर इंसाफ पर से लोगों का भरोसा उठने में वक्त नहीं लगेगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

आम आदमी का अगर पुलिस पर से भरोसा उठा है तो वह पुलिस का चाल चरित्र और वह चेहरा है जो लगातार स्याह होता जा रहा है ।ऐसा ही एक और बदनुमा दाग वर्दी पर लगा है। मामला बेहद संगीन और विभाग के लिए शर्मनाक भी है।
रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी के बेटे धनंजय राव पर पश्चिम बंगाल में रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई थी और मामला जांच के दायरे में था। इसी बीच तारबाहर पुलिस ने मामले में काउंसलिंग के लिए सखी वन सेंटर को भी शामिल किया लंबी जांच प्रक्रिया के बाद आखिरकार आरोपी युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया, लेकिन इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने जो खुलासा किया उससे विभाग के पैरों तले जमीन खिसक गई है। पीड़ित पक्ष कारों ने बताया कि जिस स्वाति यादव नामक नगर सैनिक को काउंसलिंग के लिए भेजा गया था वह मामले में बिचौलिया बनकर मामले को पूरी तरह रफा-दफा करने का सौदा कर रही है । इस मामले में पीड़िता के भी संलिप्त होने का दावा करते हुए धनंजय के परिवार से 5 लाख रुपए की मांग कर रही है महिला नगर सैनिक खुद के लिए अलग से एक लाख रुपये भी मांग रही थी। इसकी सूचना पाकर तारबहार पुलिस ने फील्डिंग जमाई और नगर सैनिक को रकम देने के लिए बुलाने को कहा ,जैसे ही महिला नगर सैनिक स्वाति यादव रकम लेने पहुंची उसे तार बाहर पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नगर सैनिक से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं नगर सैनिक ने बताया कि उसकी इस साजिश में उसके साथ एक महिला एस आई और एक महिला अधिवक्ता भी शामिल है। जिनके शातिर दिमाग से ही यह योजना तैयार की गई थी। इतना ही नहीं सखी सेंटर में काम करने वाला संजय नाम का कर्मचारी भी इनका साथी है। चूंकि दाग वर्दी पर लगा लग रहा है इसलिए पूरा विभाग इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। गहराई से पूछताछ की जा रही है ।इस बात की भी पतासाजी की जा रही है कि कहीं सभी संगठित आरोपी पहले भी तो इस तरह के किसी अपराध को अंजाम नहीं दे चुके हैं ।पूछताछ में सभी नामों के खुलासे हो चुके हैं। महिला नगर सैनिक स्वाति यादव के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर जल्द ही बड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है । इस मामले में धनंजय राव पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है ।अगर आरोपी स्वाति की माने तो उनकी इस साजिश में धनंजय पर आरोप लगाने वाली युवती भी शामिल है । यह सच में चौंकाने वाली बात है ।अगर स्त्री चरित्र का ऐसा दुरुपयोग होने लगेगा, किसी पर आरोप लगाकर उसकी कीमत वसूली जाएगी तो फिर इंसाफ पर से लोगों का भरोसा उठने में वक्त नहीं लगेगा। इस मामले में अभी और भी कई चौंकाने वाले खुलासे बाकी है , जिस पर से पर्दा जल्द ही उठेगा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार