
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी जोरवा नामक तालाब में एक बच्चे का शव (भ्रूण) पानी में तैरते हुए मिला हैं, वही पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचपेड़ी वार्ड क्र. 9 में स्थित जोरवा नामक तालाब में ग्रामीणों ने एक अज्ञात उम्र लगभग 6 माह आसपास की एक बच्चे की (भ्रूण)शव तालाब के पानी में तैरते हुए मिली।
जिसके बाद ग्रामीणों ने पचपेड़ी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से अज्ञात नवजात की शव को बाहर निकाला और बच्चे की शिनाख्ती हेतु आसपास के रहवासी ग्रामीणों से पातासाजी का प्रयास किया जा रहा है।वही पचपेड़ी पुलिस नवजात की शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।
आशंका जताई जा रही है की कोई प्रेम प्रसंग करने वाले जोड़े का बच्चा हो सकता है। बच्चे के जन्म होने के बाद लोक लाज के डर से बच्चे को तालाब में फेक दिया गया होगा फिलहाल पचपेड़ी पुलिस सभी पहलुओं के जांच में जुट गई है।