
रमेश राजपूत
बिलासपुर- तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोछ के ग्रामीणों ने सोमवार को सरपंच की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी आपत्ति जताते हुए, विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन से की है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान में जो राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद वितरित किया गया है, उसमे सरपंच के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं, जो सभी हितग्राहियो को बांट दिए गए है। ग्रामीणों ने जब इसे गंभीरता से लिया तो अन्य दस्तावेज से मिलान किया गया और यह गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करने की ठानी और सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की गई।
सरपंच पर पहले भी लग चुके है आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहला मामला नही है इसके पूर्व भी कई योजनाओं में गड़बड़ी की गई है शौचालय निर्माण की राशि आहरण कर सरपंच, सचिव हजम कर चुके है, वही आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियो के नाम पर अपात्र लोगो को आवास प्रदान किया गया है, वही सरपंच की मनमानी इस हद तक पहुँच गई है कि उसके नाम का हस्ताक्षर कोई और कर रहा है, जिसे ग्रामीणों को मानना पड़ रहा है। सरकारी दस्तावेज के रूप में कई जगह राशनकार्ड का उपयोग हितग्राही और शासन स्वयं करती है, जिसमें भी फर्जी हस्ताक्षर करना किसी अपराध से कम नही है।