
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के कोनी थाना क्षेत्र में अरपा ग्रीन कालोनी निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर के सोने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के सोने चांदी के जेवरात पर अपना हाथ साफ किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्यभान सिंह अरपा ग्रीन कालोनी में निवास करते है जो बीते 24.05.2024 को अपने परिवार सहित बाहर अपनी बहन के घर गए थे, जिन्हें 26.05.2024 को उनके पड़ोसी ने घर में चोरी होने की आशंका व्यक्त करते हुए फोन पर सूचना दी,
जिस पर जब वह वापस घर लौट कर देखे तो पाया मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान फैला हुआ है, आलमारी भी खुली हुई है। वही कमरे में रखे बैग जिसमें एक तोला सोने का चुडी,डेढ तोला सोने का हार,ढाई तोला सोने का चैन,अंगुठी सोने का 07 नग,झुमका एक जोडी,कान के टाप्स एक जोडी,मंगलसुत्र एक नग,कान का बाली दो जोडी,नथिया एक नग सोने की ,मांग टीका एक नग सोने का पायल चांदी का चार नग बडा,
चांदी का मछली एक नग,चांदी का सिक्का तीन नग,चांदी का हार एक नग जिसकी कीमत लाखों में है गायब है, मामले की शिकायत प्रार्थी ने कोनी थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।