
भुवनेश्वर
बिलासपुर – शहर में बाइक चोरी के बाद अब चोरी के मामलो में सुरक्षित माने जाने वाले कार कि भी चोरी होने लगी है। जहां अज्ञात चोर चंद घंटों में ही कार को चोरी कर रफू चक्कर हो जा रहे है। ऐसा ही ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीपारा का सामने आया है। जहां लोधीपारा सरकंडा निवासी नवाब सिंह चौहान कि स्विफ्ट कार चोरी हो गई है। जिसकी शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG10AN 7461 ओला में चलती हैं। जिसे वह स्वयं चलाते है। वह 7 अक्टूबर को अपनी कार को करीबन 10.30 बजे ईमलीपारा में छोड कर बस स्टेशन (पुराना) गए हुए थे। जहां से वह 11.30 बजे वापस लौटे लेकिन उक्त स्थान पर वहाँ गाड़ी मौजूद नहीं थी। काफ़ी खोजबीन के बाद भी उनकी गाड़ी उनको वापस नहीं मिली। लिहाजा थक हारकर उन्होंने सिविल लाइन पुलिस को मामले कि शिकायत दर्ज कराई। जहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
					 
				