जांजगीर चाँपा

चोरी के 10 लाख रूपये कीमती लोहे के पाईप के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार… माजदा और गैस कटर भी किया गया जब्त, सीपत क्षेत्र के है तीनों शातिर

उदय सिंह

जांजगीर चाम्पा – भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क निर्माण में लगने वाले लोहे के पाइप को चोरी करने का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने 10 लाख रुपए कीमती पाइप को गैस कटर से काटकर माजदा में लोड कर चोरी को अंजाम दिया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर माल को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नीरज सिंह निवासी राजस्थान जीआर इन्फ्रा लिमिटेड बलौदा ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2023 को सुबह करीब 08ः00 बजे साईड इंजीनियर गंगा सिंह के साथ साईड देखने निर्माणाधीन रोड के पास पहूंचे की ग्राम कोरबी के पास हाईवे रोड किनारे रखे पाईप वजन 5.00 से 5.50 मैट्रीक टन किमती 10,00000 रू कीमती नही था जिसे आस पास पता तलाश किया कही पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान मुखबिर से बलौदा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम चारपारा बलौदा में निर्माणाधीन भारत माला रोड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति रोड के आसपास घूम रहे है सूचना पर बलौदा पुलिस मौके पहुँची, जहाँ तीन व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमते मिले जिनसे पुछताछ करने पर पुछताछ के दौरान ग्राम कोरबी के पास निर्माणाधीन भारतमाला रोड के पास रखे लोहे के पाईप को दिनांक 29-30.08.2023 के मध्य रात्रि में गैंस कटर की सहायता से काटकर 28 नग लोहे के टुकडे वजनी करीबन 5 टन किमती 10 लाख रू को चोरी कर ओमप्रकाश साहू निवासी सीपत बिलासपुर वाले के स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी-10 डब्ल्यु 3319 में भरकर सीपत ले जाना बताये जिसे गवाहों के समक्ष 28 नग लोहे का पाईप का टुकडा घटना में प्रयुक्त वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सीजी-10 डब्ल्यु 3319 लोहे को काटने में प्रयुक्त गैस कटर तथा गैंस सिलेण्डर टंकी को कुल किमती 17 लाख रू को जप्त किया गया है। आरोपीयों द्वारा जूर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी ओमप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी झलमला, कादिर खान उम्र 42 वर्ष झलमला, दुजराम कैवर्त्य निवासी मचखंडा थाना सीपत जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, केदार साहू एवं आर संतोष रात्रे, श्याम राठौर, हेमंत साहू, संदीप सोनत, लखेश विश्वकर्मा, योगेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...