
रमेश राजपूत

बिलासपुर- जिला कांग्रेस कमेटी में जैसा कि पहले ही से तय था कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालो को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, हुआ भी ठीक वैसा ही, पार्टी ने ऐसे सभी बगावत करने वालो को निष्कासित कर दिया है, जिन्होंने पार्टी के आदेश का उल्लंघन करते हुए टिकट न मिलने पर भी निर्दलीय के रूप में नामांकन भर चुनावी मैदान में उतर गए, प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें पार्टी पदाधिकारियों ने समझाईश भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी पार्टी के खिलाफ काम करने वालो को आखिरकार पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।