छत्तीसगढ़

इंटरनेट से संचालित सेवाएं रहेंगी बाधित, बिजली विभाग के डेटा सेंटर में नेटवर्क अपग्रेडेशन की वजह से शट डाउन का निर्णय…. दो दिनों तक रह सकती है सेवाएं प्रभावित

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- डाटा अपग्रेड करने के मद्देनजर आगामी दो दिवस छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की महत्वपूर्ण सेवाएं बंद रहेंगी जिसमें आईटी के अलावा कॉल सेंटर 1912 मोर बिजली एप और एस एम एस जैसी सुविधाएं शामिल है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा विभागीय स्तर पर कम्प्यूटर डाटा सेन्टर में नेटवर्क अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना है। इसके चलते 10 जनवरी शाम 7 बजे से 13 जनवरी 2020 सुबह 7 बजे तक समय सीमा निर्धारित की गई है। नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम होने के कारणा इन दो दिनों तक बिजली विभाग की आईटी.(इंटरनेट) संबंधित

सभी प्रकार की विद्युत उपभोक्ता सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इसकी जानकारी देते हुए पॉवर कंपनी के ऊर्ज़ा प्रोद्योगिकी केन्द्र (इनर्जी इन्फोटेक सेन्टर) के मुख्य अभियंता हर्ष गौतम ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए जारी पॉवर कंपनी की आईटी संबंधित उपभोक्ता सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। कंपनी के कम्प्यूटर डाटा सेंटर में नेटवर्क अपग्रेडेशन के कारण उपभोक्ता की सुविधाओं के लिए दी जाने वाली सेवाएं यथा इंटरनेट वेबसाइट की भी सुविधा नहीं मिल पाएगी जिससे उपभोक्तातओं को कई तरह की परेशानी का सामना इन दो दिनों में करना होगा वहीं पॉवर कंपनी के मुख्य अभियंता हर्ष गौतम ने कहा कि उपभोक्ताओं की असुविधा का सामना ज्यादा समय तक ना करना पड़े इस लिए प्रस्तावित शट-डाउन समय सीमा के पहले नेटवर्क अपग्रेडेशन संबंधी कार्य पूरा करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। जिससे लोगो को ज्यादा परेशान न होना पड़े।

यह प्रमुख सुविधाएं रहेंगी बाधित..

नेटवर्क अपग्रेडेशन के दौरान केन्द्रीकृत कॉल सेन्टर का टोल फ्री नंबर 1912, मोर बिजली मोबाइल ऐप, ऑनलाइन भुगतान सुविधा, कॉमन सर्विस सेन्टर तथा पे-पॉइंट के माध्यम से भुगतान, एस.एम.एस. सुविधा, ई-बिडिंग सेवायें उपलब्ध नहीं रहेंगी। उपभोक्ताओं को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ेगा, वहीं इंटरनेट के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को ऐसे में बिजली ऑफिस पहुँचकर मेनुअल तरिके से ही बिल पटाना पड़ेगा।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार,