
डेस्क
कटघोरा-एक और भारी वाहन के जद में आने से तीन जिंदगियां मौत की नींद सो गई। प्रदेशभर में यातायात विभाग सुरक्षा सप्ताह मना रहा है, तो वही दूसरी ओर कटघोरा मुख्यमार्ग में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन वैली ढाबा के पास एक अज्ञात टैंकर ने एक बाइक सवार को ठोकर मार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 एडी 3934 में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो बच्चे और एक 24 साल का युवक था, जो बाइक चला रहा था, जिन्हें तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे तीनो को गंभीर चोट आई जिन्हें आसपास के लोगों ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुँची। लेकिन शुरुवाती जांच में अब तक मृतकों की पूरी जानकारी नही मिल पाई है, वही बाईक नंबर के आधार पर अब तक केवल वाहन मालिक मेंटेन सिंह निवासी कोरबा की जानकारी मिल सकी है।