
कोटा रमेश भट्ट

कोटा- ग्राम पंचायत पीपर तराई में मुर्गी दाना बनाने का गोरखधंधा जोरों पर है बता दें यहाँ कोटा में स्थित वेलकम डिस्लरी शराब फैक्ट्री से वेस्टेज बदबूदार मैटेरियल को लाकर मजदूरों से सुखवाया जाता है जिसके बाद केमिकल मिक्स करके पैकिंग कर मार्केट में बेची जा रही है,

जिसके बाद भी इस पर संबंधित अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही, जानकारी के मुताबिक ये जो अवैध मुर्गी दाना बनाने का कार्य बिना परमिशन के पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम विगत कई साल से चलते आ रहा है,

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री लंबे समय से चल रही है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।