
उदय सिंह
मस्तूरी – तीन महीने पूर्व मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरा में नव विवाहिता की संदिग्ध मौत को लेकर आखिरकार पुलिस ने मृतिका के पति को दोषी पाया है। जहाँ दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नव विवाहिता द्वारा फासी लगा कर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मस्तूरी पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गतौरा में 11 और 12 अक्टूबर की दरमियानी रात संजू राठौर के घर पर उसकी पत्नी वर्षा राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी देर रात सूचना मिलते ही मृतिका के लिमतरा निवासी पिता गोपी राठौर अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंचे।

जहां उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देख उनके पति संजू राठौर के ऊपर हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगाया था। इधर मामले में मस्तूरी पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज सभी का बयान दर्ज कर जांच शुरू किया था। जहां पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मौत फांसी लगाने से होने की पुष्टि हुई है। वही मृतिका के पिता गोपी राठौर के द्वारा दिए गए जानकारी में कहा गया था कि नवविवाहिता वर्षा राठौर और मृतिका के पति संजू राठौर की शादी के 04 माह बाद से ही शादी में दहेज कम देने के नाम से आए दिन मृतिका को प्रताड़ित किया जाता था जिसको लेकर उसके पिता गोपाल राठौर ने कई किस्तों में हजारों रुपए दिए थे तो वही बीच में एक तोला सोने का झुमका भी उन्हें बनवा कर दिया था इसके बाद भी मृतका के पति संजू राठौर जयरामनगर में आटो पार्ट्स दुकान खोलने के लिए पैसे की मांग कर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। इन सभी तथ्यों के मद्देनजर मस्तूरी पुलिस ने मृतिका के पति संजू राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।