मुंगेलीराजनीति

प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार मुंगेली पहुंचे सिंह देव का आतिशी स्वागत, गुमटी में ली चाय की चुस्कियां

डेस्क

प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी कराने के पीछे मुख्य भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जब मुंगेली के दौरे पर पहुंचे तो एक बार फिर उनका जगह-जगह आतिशी स्वागत किया गया।

पूरे मुंगेली में उस वक्त हर्ष की लहर दौड़ पड़ी थी, जब उन्हें मुंगेली का प्रभार सौंपा गया था। कद्दावर नेता होने के साथ उनकी सादगी और सरल स्वभाव लोगों को प्रभावित करता है। और वैसा ही प्रभाव रविवार के दौरे पर भी देखने को मिला। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुंगेली पहुंचने के बाद पड़ाव चौक से लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया । वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते हुए गली गली तक पहुंचे और आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना। इस दौरान कई ऐसे दिलचस्प वाकये भी हुए, जिसने उनके चिर परिचित छाप को और गहरा किया । पैदल चलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मुंगेली के एक छोटे से गुमटी में पहुंच गए।

जहां उन्हें ठेले पर चाय बेचने वाले दुकानदार ने चाय ऑफर की और इलायची खाने को दिया। लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री ने चाय वाले का सम्मान और आदर रखते हुए उसके इस आग्रह को स्वीकारा और गुमटी में चाय पी और मुंह में इलायची दबाकर आगे बढ़ गए।

पैदल चलते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
रविवार को मुंगेली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सक और स्वास्थ्य अधिकारी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वे जिले के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे । इससे पहले मुंगेली में उन्होंने जन शिविर को संबोधित किया और लोगों की समस्याएं सुनी। कमेटी हॉल में उन्होंने मुंगेली के नागरिकों को आश्वस्त किया कि मुंगेली विधानसभा में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए का आवंटन होगा, वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी आश्वस्त किया कि बरसों से बेरुखी झेल रहे कार्यकर्ताओं को अब काम हासिल होगा, लेकिन उसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ में किए जा रहे परफॉर्मेंस के आधार पर ही उन्हें जवाबदारी दी जाएगी।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने यहां कहा कि नरवा गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी अगर पूरी तरह कामयाब रही तो उसे पंचायतों में भी शुरू किया जाएगा । उन्होंने दावा किया कि इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार में बढ़ोतरी होगी। यहां होने स्व सहायता समूह को बढ़ावा देने की भी बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में नए सिरे से राशन कार्ड बनेंगे और सभी वर्गों को 35 किलो चावल मिलेगा। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को पंचायतों में अपना नाम दर्ज कराने और आधार कार्ड बनवाने की सलाह दी। वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी को 35 किलो चावल मिल सके इसके लिए भी परिवार को नियंत्रित रखें। अगर परिवार में हम दो हमारे दो के नियम का पालन किया जाएगा तभी सरकार सभी को चावल दे पाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग आय कर देते हैं, उन्हें 10 रुपये किलो और जो नहीं देते उनको एक रुपए किलो की दर पर यह चावल उपलब्ध कराया जाएगा।

कर्ज माफी के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार उन बैंकों से भी बात करेगी जिन्होंने कर्ज नहीं दी है और शत-प्रतिशत कर्ज माफी के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। यहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दवाइयों की सूचि सभी शासकीय अस्पतालों में चस्पा की जाएगी और उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ।वहीं उन्होंने को मितानिनों को भी अपडेट रहने के लिए कहा जिससे कि यह पता चले कि दवाइयों का स्टेटस क्या है। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी तय करने की बात उन्हीने कही। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कमेटी हॉल में जहां जनता को संबोधित किया वहीं उनकी समस्याएं भी सुनी। हालांकि भीड़ भाड़ और शोरगुल की वजह से ना तो समस्याएं ठीक से वे सुन पाए और न ही अधिक लोगों को ही यह अवसर मिला। फिर भी उन्होंने अपनी बात तो रख ही दी है। वैसे भी जब से टीएस सिंह देव को मुंगेली का प्रभार दिया गया है तब से यहां के नागरिकों की उम्मीद और अपेक्षाएं बढ़ गई है।

error: Content is protected !!
Letest
व्यवसायिक परीक्षा मंडल: परीक्षा नियमों में किए गए बदलाव...दो घण्टा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र,... हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट.... तीन आरोपी मस्तूरी क्षेत्र से गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, चाकू और बाइक ... लोकसेवकों पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई: कोरबा में शिक्षक तो जांजगीर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिर... मस्तूरी: गोड़ाडीह क्षेत्र के किसानों की गुहार... खाद और केसीसी की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज... सीपत पुलिस ने की छापेमारी: लुतरा नहर के पास जुआ फड़ से 08 आरोपी गिरफ्तार...नगदी और ताश बरामद इंजीनियर पर महिला से 9.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप.. तोरवा थाने में मामला दर्ज बिलासपुर: हिर्री माइन्स में युवक की सिर कुचलकर हत्या....निर्वस्त्र मिली लाश, अज्ञात आरोपी की तलाश मे... 17 मवेशियों की अकाल मौत के बाद जागा प्रशासन...रेडियम कॉलर पट्टी लगाकर बचाव का प्रयास, मल्हार नगर पंचायत में सफेद हाथी साबित हो रहे करोड़ो के वाहन और मशीनें... रख रखाव के अभाव में बन रहे क... मल्हार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 29 जुलाई से