
उदय सिंह
बिलासपुर– मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह, बोहरडीह एवं भुतहा के किसान गुरुवार को बड़ी संख्या में जिला कार्यालय पहुंचे और बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोड़ाडीह पंजीयन क्रमांक 575 के तहत खाद DAP, यूरिया और केसीसी ऋण उपलब्ध नहीं होने की शिकायत करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। किसानों ने बताया कि उनका मुख्य व्यवसाय खेती किसानी है और खरीफ सीजन की शुरुआत में समय पर खाद और फाइनेंस की आवश्यकता होती है। लेकिन वर्तमान में गोड़ाडीह समिति से न तो खाद मिल पा रही है और न ही केसीसी की प्रक्रिया पूरी हो पा रही है। इसके चलते उन्हें निजी उधार या महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधियों ने बताया कि किसानों को समिति के चक्कर काटने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
कई बार आवेदन और निवेदन के बावजूद भी न तो खाद वितरण हो रहा है और न ही केसीसी स्वीकृत हो रहे हैं। इससे क्षेत्र में खेती कार्य बाधित हो रहा है, और समय पर बुआई न हो पाने की चिंता बढ़ती जा रही है। किसानों ने कलेक्टर से मांग की कि गोड़ाडीह समिति में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए और केसीसी के लंबित मामलों का त्वरित निराकरण किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि शासन स्तर पर किसानों को हो रही कठिनाइयों की ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और उचित कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समिति की व्यवस्था की समीक्षा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि किसानों को बिना देरी के खाद और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों को हर संभव सुविधा समय पर मिले, ताकि कृषि उत्पादन में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस अवसर पर जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, एवं अनेक किसान उपस्थित रहे। किसानों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन उनके हितों की रक्षा करेगा और समय पर राहत उपलब्ध कराएगा।