बिलासपुर

इंजीनियर पर महिला से 9.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप.. तोरवा थाने में मामला दर्ज

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र की निवासी 62 वर्षीय के. पद्मावती ने एक निजी इंजीनियर पर 9 लाख 26 हजार 450 रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी पद्मावती ने बताया कि उन्होंने चुचुहियापारा स्थित अपनी जमीन बेचकर मकान निर्माण के लिए केपिटल गेन खाते में एसबीआई जगमल चौक शाखा में 34 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की थी। मकान निर्माण हेतु कासिमपारा स्थित जमीन पर भवन निर्माण की योजना बनाकर उन्होंने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी इंजीनियर हितेन्द्र सोनी को सौंपी। हितेन्द्र ने एस्टिमेट तैयार कर बैंक से राशि जारी कराने की प्रक्रिया में सहयोग किया। पहले चरण में 25 फरवरी 2025 को 5 लाख रुपये बैंकर्स चेक के माध्यम से हितेन्द्र को दिए गए, जिसमें से उसने 50 हजार रुपये अपनी फीस के रूप में नकद ले लिए। इसके बाद 10 मार्च को 8.65 लाख रुपये और 24 अप्रैल को 9.26 लाख रुपये उसके खाते में स्थानांतरित किए गए। प्रार्थी का आरोप है कि अंतिम किस्त की राशि मिलने के बाद जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो हितेन्द्र ने पहले गलत नाम से चेक जारी किया और फिर उसे फाड़ दिया। महिला के अनुसार, आरोपी ने रकम देने से मना करते हुए 2.5 लाख रुपये काटने की बात कही और धमकी दी कि यदि ज्यादा सवाल-जवाब किया तो जान से मारने जैसी हरकत कर सकता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तोरवा थाना पुलिस ने आरोपी हितेन्द्र सोनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2)-BNS के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी ने दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Letest
व्यवसायिक परीक्षा मंडल: परीक्षा नियमों में किए गए बदलाव...दो घण्टा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र,... हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट.... तीन आरोपी मस्तूरी क्षेत्र से गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, चाकू और बाइक ... लोकसेवकों पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई: कोरबा में शिक्षक तो जांजगीर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिर... मस्तूरी: गोड़ाडीह क्षेत्र के किसानों की गुहार... खाद और केसीसी की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज... सीपत पुलिस ने की छापेमारी: लुतरा नहर के पास जुआ फड़ से 08 आरोपी गिरफ्तार...नगदी और ताश बरामद इंजीनियर पर महिला से 9.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप.. तोरवा थाने में मामला दर्ज बिलासपुर: हिर्री माइन्स में युवक की सिर कुचलकर हत्या....निर्वस्त्र मिली लाश, अज्ञात आरोपी की तलाश मे... 17 मवेशियों की अकाल मौत के बाद जागा प्रशासन...रेडियम कॉलर पट्टी लगाकर बचाव का प्रयास, मल्हार नगर पंचायत में सफेद हाथी साबित हो रहे करोड़ो के वाहन और मशीनें... रख रखाव के अभाव में बन रहे क... मल्हार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 29 जुलाई से