
डेस्क
राजनांदगांव- जिले के डोंगरगढ़ से सामने आई इस घटना में एक युवक ने एक महिला को जान से मारने के इरादे से आग के हवाले कर दिया है, आग से बुरी तरह झुलस चुकी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जो 70 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज फिर अब भिलाई में किया जा रहा है, महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि अब तक इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा पुलिस ने नही किया है।