
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– अपने ही रिश्तेदार की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी रिश्तेदार द्वारा छेड़खानी की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई थी। जहाँ उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि घर के पास ही उसका चाचा ससूर प्रार्थी के गैरहाजरी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करता था। जिससे तंग आकर नाबालिग ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद प्रार्थिया ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर तोरवा पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार दिनेश प्रधान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को आरोपी के ठिकाने पर होने की सूचना मिली जिस पर तोरवा पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।