
रमेश राजपूत
बिलासपुर- स्कूल से गणतंत्र दिवस मनाकर बहन के साथ घर लौट रही छात्रा को उसके पहचान के युवकों ने घर तक लिफ्ट देने का बहाना कर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला 26 जनवरी को घटित होना बताया जा रहा है, जिसमें तीन आरोपियों ने दोनों छात्राओं को पहले कार में लिफ्ट के लिए ऑफर किया फिर अशोक नगर से होते हुए बिरकोना की ओर सुनसान जगह लेकर चले गए जहाँ पहले से दो युवक मौजूद थे, जिसके बाद एक युवक ने नाबालिग बड़ी बहन को कार से दूर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया, जिसका छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाने लगी,
तब युवकों ने हड़बड़ा कर कार से वापस जबड़ापारा के पास लाकर उन्हें छोड़ा और फरार हो गए। सरकंडा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रात में घटना की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से पांचों युवकों की तलाश शुरू कर दी और घटना में प्रयुक्त कार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही चार नामजद आरोपियों के तलाश उसके साथी से पूछताछ कर की जा रही है।