
रमेश राजपूत

रायपुर- प्रदेश में रविवार को एकबार फिर बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें ज्यादातर मरीज प्रवासी है और क्वारंटाइन में थे, जिनके सेम्पल की रिपोर्ट अब आई है। रविवार को कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के विभिन्न जिलों से मिले है, जिन्हें मिला कर अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 251 हो गई है तो वही एक्टिव मरीजों की संख्या 184 हो गई है, वही अब तक 67 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है, शेष सभी का उपचार जारी है। जिले वार मरीजों की स्थिति देखे….
कांकेर 5
बिलासपुर 38
रायगढ़ 9
राजनांदगांव 21
बालोद 16
कोरिया 7
कवर्धा 7
जांजगीर 10
बलौदाबाजार 17
गरियाबंद 5
सरगुजा 7
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 12
रायपुर 1
बेमेतरा 2
बलरामपुर 6
पेंड्रा 3
जशपुर 1
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 184