
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – धर्मनगरी मल्हार के विश्व प्रसिद्ध माता डिडनेश्वरी देवी मंदिर के गर्भगृह का कायाकल्प नवरात्र पर्व की पूर्व संध्या पर हो गया। श्रद्धालुओ की वर्षो पुरानी इच्छा पूरी हो गई।

विगत 30 वर्षों से लोहे के पिंजरे में सुरक्षात्मक तौर पर बंद माता के पावन विग्रह को पिंजरे से 3 माह पूर्व ही मुक्ति मिली थी थी जिसके बाद गर्भगृह के नए कलेवर को लेकर ट्रस्ट और जनमानस में चर्चा चल रही थी।

परन्तु अब माता जी का दिव्य व भव्य सभी के सामने आ गया है। गर्भगृह के नए स्वरूप की अद्भुत छटा देखते ही बन रही रही। आकर्षक झूमर और अत्याधुनिक लाइटिंग से माता का पावन विग्रह का अलौकिक दर्शन श्रद्धालुओ को देखने मिल रहा।

नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को सुबह सुबह जब श्रद्धालुओ की नजर माता के दिव्य विग्रह और गर्भगृह पर पड़ी तब नए अहसास व श्रद्धा के साथ नतमस्तक हो गए।जानकारी के अनुसार आज शाम तक माता जी का दिव्य श्रृंगार भी होगा साथ ही नए छत्र व मुकुट भी लगेगा जिसके बाद गर्भगृह की भव्यता और बढ़ जाएगी।