
रमेश राजपूत
बिलासपुर- चकरभाठा थाना क्षेत्र के चकरभाठा केम्प में रहने वाले नरेश कुमार पुनवानी के घर बीती रात अज्ञात चोर ने नगद 70 हजार रुपए को पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा केम्प निवासी नरेश कपड़ा व्यवसायी है, जिसकी दुकान बिलासपुर के राम अवतार क्लाथ मार्केट में है। गुरुवार को जब बैंक में पैसे जमा करने आलमारी में देखा तो आलमारी से पैसे गायब थे, जिसमें उसने एक दिन पहले ही दुकान से लाकर नगद 70 हजार रुपए रखे थे,
घर मे पत्नी और माँ से पैसो के संबंध में पूछताछ करने पर भी पैसो के विषय मे जानकारी नही मिली तो उसने घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जिसमें पता चला कि बीती रात एक चोर मुँह में कपड़ा बांधकर छत के रास्ते घर मे घुसा था और उसकी मां की आलमारी की तलाशी लेकर उसमे रखे रकम को लेकर फरार हो गया है। मामले में प्रार्थी ने चकरभाठा थाने पहुँचकर घर मे हुई इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, जहाँ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।