
उदय सिंह
मस्तूरी – क्षेत्र के पचपेड़ी अंतर्गत बीते दिन नहर पुल के नीचे ग्रामीणों ने जली हालत में बिजली ट्रांसफार्मर को पाया था, मामले में अब जांच शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भरारी का है जहाँ चोरो ने ट्रांसफार्मर को चोरी कर किमती पार्ट्स निकाल कर ले गये है साथ ही सबूत को मिटाने के लिए ट्रांसफॉर्मर को जला दिया गया है
और नहर पुल के नीचे छुपा दिया गया था, जलाने के लिए उपयोग किये प्लास्टिक और पैरे की बदबू से ग्रामीणों ने देखा, देखते ही बिजली विभाग पचपेड़ी को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँचे बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर को जप्ती कर लिया गया है, ट्रांसफॉर्मर 25 केवीए का बताया जा रहा है
फ़िलहाल अभी तक ट्रांसफार्मर कहा का है ये पता नही चल पाया है आईडी कोड के द्वारा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी करने वाला ट्रांसफॉर्मर का जानकार है और उसे पता है कि इसे कहा और कितने में बेच सकते है
साथ ही इसमें कई लोगो के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।