
रमेश राजपूत

बिलासपुर– शहर में चोरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा, सुने मकानों और दुकानों को ये चोर आसानी से अपना निशाना बना रहे है और घटनाओं को अंजाम दे रहे है। एक बार फिर अज्ञात चोरों ने एक सघन आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित कोन्हेर गार्डन के सामने अजय मोबाइल शॉप है जहाँ बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर अटास कर दुकान में प्रवेश किया और नगदी 20 हजार रुपए सहित कीमती मोबाइल को पार कर दिया।

दुकान संचालक अजय साहू निवासी चांटीडीह ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था, सुबह उसके पास फ़ोन आया कि दुकान का शटर खुला हुआ है, जहाँ आकर देखा तो पता चला चोरी हुई है। मामले में प्रार्थी ने सिविल लाइन थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसे वह बंद कर घर चला गया था, लिहाज़ा अज्ञात चोरों की फुटेज नही मिल पाई है, इस घटना के बाद प्रार्थी को अहसास हुआ कि उससे बड़ी गलती हुई है, फ़िलहाल अब चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर खुली चुनौती पुलिस को दे रहे है कि वो कही भी कभी भी घटनाओं को अंजाम दे सकते है।