
उदय सिंह

बिलासपुर- सीपत थाना क्षेत्र के उच्चभट्टी आवासपारा निवासी शंकर यादव को बीती रात गोपालपुर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ई एम 3851 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया, जिससे शंकर यादव उम्र 38 वर्ष को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दुर्घटना की जानकारी परिजनों को मिली और उन्होंने सीपत पुलिस को इसकी जानकारी दी

, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है, वही बाइक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।