
रमेश राजपूत

बिलासपुर- मौसम विभाग भी इस बार संभावना जारी नही कर पाई और बारिश के साथ ही जिले में जोरदार ओलावृष्टि हुई, दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने लगी, घने बादल आसमान में छा गए और एकाएक बारिश के साथ ही बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े गिरने लगे,

लगभग 20 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि होती रही, जानकरों से चर्चा के बाद यह बात भी सामने आई है कि 1998 के के बाद यह दूसरी बार इस तरह की ओलावृष्टि हुई है,

जिसमें बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े बादलों से बरसने लगे।

मौसम की इस करवट से जहाँ मौसम खुशनुमा हो गया तो वही लोगों ने इस ओलावृष्टि का भी मज़ा देखकर लिया।
