छत्तीसगढ़बिलासपुर

बच्चों ने बना लिया चोर गिरोह, नाबालिक चोरों के आगे पस्त पुलिस

समान गुनाह के लिए समान सजा ना होने का फायदा ऐसे चोर गिरोह उठा रहे हैं और पुलिस भी कानून के आगे बेबस है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर में चोरी की घटनाएं थम ही नहीं रही। लगातार चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं । पुलिस चोर गिरोह को तलाशती फिर रही है लेकिन कामयाबी खास मिली नहीं। शायद इसके पीछे यह वजह भी है कि शहर में ही कुछ बच्चों ने अपना गिरोह बना लिया है। लोग इन पर शक भी नहीं करते और अपने छोटे कद काठी की वजह से यह आसानी से घरों में घुसकर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं । अभी 12 मार्च को सरकंडा थाना क्षेत्र के रामा ग्रीन सिटी फेस टू में नरेंद्र प्रताप सिंह के घर चोरी हुई थी। पुलिस मामले में चोरों को तलाश रही थी ।इसी दौरान पुराने संदेहिओ को टटोला गया। चोरी के सामान बेचने की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर नाबालिगों से भी पूछताछ की तो उन्होंने काफी कुछ उगल दिया। दोनों नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने ही रामा ग्रीन सिटी फेस टू में चोरी को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं पिछले साल 17 अक्टूबर को तोरवा साईं धाम कॉलोनी में जो चोरी हुई थी उसमें भी उन्हीं का हाथ था। माना जा रहा है कि इन दोनों शातिर चोरों के साथ और भी कई बच्चे शामिल है जिन्होंने शहर में कई चोरियों को अंजाम दिया है ।पुलिस ने इनके पास से सोने की दो बाली, कान के टॉप्स ,मंगलसूत्र, लॉकेट चांदी के चार पायल, चार अंगूठी, पीतल का दिया और दिए का स्टैंड, एक होम थिएटर, कैमरा और रिस्ट वॉच समेत काफी कुछ बरामद किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर और भी मामलों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है । मुश्किल यह है कि उम्र में कम होने के बावजूद यह नाबालिग बच्चे नुकसान उतना ही पहुंचाते हैं, फिर भी कानून की बंदिशे ऐसी है कि इनको उचित सजा नहीं मिलती। इसी बात का फायदा बच्चों का यह चोर गिरोह उठा रहा है। समान गुनाह के लिए समान सजा ना होने का फायदा ऐसे चोर गिरोह उठा रहे हैं और पुलिस भी कानून के आगे बेबस है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज