
रमेश राजपूत
बिलासपुर- जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती अचानक ही लापता हो गई है, परिजन जिसके अपहरण होने की आशंका जता रहे है, मिली जानकारी के अनुसार तिफरा यादव मोहल्ला निवासी लखन यादव की नाबालिग बेटी नेहा यादव उम्र 17 वर्ष शनिवार की दोपहर घर से बाहर निकली थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नही लौटी, परिजनों ने नाबालिग की सभी जगह तलाश की लेकिन वह नही मिली, जिसके बाद परिजनों ने युवती के अपहरण होने की आशंका जताते हुए सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।