
रमेश राजपूत

बिलासपुर- बीती रात अज्ञात चोरों ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित बन्नाक चौक के पास शिव च्वॉइस सेंटर में धावा बोतले हुए दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित 50 हजार कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया है।

प्रार्थी दुकान संचालक शिव कुमार बीती रात दुकान बंद कर घर चला गया था, जो आज सुबह दुकान खोलने पहुँचा तो उसके होश उड़ गए, उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे डिजिटल कैमरा, स्वाइप मशीन, नगद सहित अन्य सामान गायब है,

उसे समझते देर नही लगी कि बीती रात किसी ने दुकान में चोरी की है, इसके बाद उसने सिरगिट्टी थाने पहुँचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।