
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सिम्स में आरटी-पीसीआर जांच बंद है। स्वास्थ्य विभाग के आंकलन से दुगनी तेजी से बढ़े कोरोना मरीजो के संख्या ने सिम्स के वारयोलॉजी लैब में चल रहे आरटी-पीसीआर जांच की प्रक्रिया को असंतुलित कर दिया है। जिस वजह से बीते दो दिनों से संदेहियों के आरटी-पीसीआर के लिए, लिये गए सैंपलो कि जांच ही नही हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो, तीन और चार सितंबर को लिए गए सैंपलों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया है। अब वहां से जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

शहर सहित जिले में सिर्फ एंटी-जन के भरोसे कोरोना की जांच हो रही है। इधर सिम्स के अफसरों ने बताया कि जांच किट खत्म हो गई है इसलिए अभी आरटी-पीसीआर जांच रोक दी गई है। अफसरों ने बताया कि संभवता रविवार तक किट आ जाएगी और संभवता सोमवार से जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मशीन की क्षमता से ज्यादा सैंपल रोज जांच के लिए आ रहे थे। इस कारण सैंपलों की पेंडिंग बढ़ती जा रही थी। अब धीरे-धीरे बेहतर व्यवस्था हो जाएगी और सभी जांच समय पर होगी।