बिलासपुर

जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी… सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याएं, एनटीपीसी में नौकरी तो किसी ने की सरपंच की शिकायत,

उदय सिंह

बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया। नगर निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे और एडीएम शिवकुमार बनर्जी ने लोगों की समस्याओं को सुना। जनदर्शन में आज रिस्दा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच गौरव सिंह चंदेल के विरूद्ध ज्ञापन सौंपने हुए मामले में उचित कार्यवाही की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि वे ग्राम रिस्दा में लगभग 40 से 50 सालों से शासकीय भूमि पर मकान बनाकर निवासरत है। वर्तमान सरपंच उस भूमि पर तालाब निर्माण करवाना चाहते है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश है। सकरी तहसील के ग्राम पंचायत देवरीकला निवासी हरीशंकर साहू ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा किये जा रहे गड़बड़ी की शिकायत की। संचालक द्वारा हितग्राहियों को केवल शक्कर का वितरण किया गया एवं चावल अगले माह ले जाने की बात कहीं गई। कलेक्टर ने मामले को खाद्य नियंत्रक अधिकारी को सौंपा। बरतोरी निवासी निर्मला डहरिया ने जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर मोटराइज्ड ट्रायसायकल दिलाने की मांग की।

निर्मला ने बताया कि वह एक पैर से विकलांग है जिससे उन्हें आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक समाज कल्याण को मामले को सौंपते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। सीपत निवासी कुशल रजक ने एनटीपीसी में चल रही भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत नौकरी दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया के एनटीपीसी सीपत द्वारा उनकी 1.06 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी। दस्तावेज जमा करने में देरी होने के कारण कुछ माह पूर्व भर्ती प्रक्रिया से उन्हें बाहर कर दिया गया था। प्रकरण को एसडीओ मस्तुरी देखेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...