
रमेश राजपूत

बिलासपुर– लॉक डाउन के दौरान आम जनता के आवश्यकता के सामानों की खरीदी के लिए पूर्व में निर्धारित समय सुबह 9 से 3 बजे के समय को परिवर्तित करते हुए जिला प्रशासन ने अब सुबह 7 बजे से 12 बजे तक का नया समय घोषित किया है, जिसमें दुकानों के अलावा बैंक, गैस एजेंसी, मिल्क पार्लर आदि के अलग अलग समय की जानकारी निर्देश में जारी की गई है। जिला प्रशासन ने आम जनता से लॉक डाउन के दौरान इन निर्देशों का पालन करने की अपील की है और व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की है, इसके अलावा सामानों के भंडारण से बचने और भीड़ में खरीददारी न करने की बात भी कही गई है।
