
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सजग हो गई है। वह शासन से मिले निर्देशो के आधार पर रामा लाइफ़ सिटी के तीन किलोमीटर तक के रेडियंस को कवर कर रही है। हालांकि इस बीच रामा लाइफ सिटी में रहने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग का स्पोर्ट नही कर रहे है। जिसको लेकर पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है। इनदिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटीव मिले महिला के साथ पूरे कॉलोनी की जांच कर रही है। इस काम मे स्वास्थ्य विभाग ने 10 डॉक्टर और 28 वर्करों की टीम मैदान में उतारी है। जो पॉजिटीव मिले महिला के घर को केंद्र मानकर आसपास के क्षेत्रों के लोगो की जांच कर रहे है। जहाँ लोगो की जांच कर उन्हें घरों में होम आइसोलेशन कर रहे है। ज्ञात हो सकरी के रामा लाइफ सीटी में सउदी अरब से लौटी महिला की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जिसके बाद मौके पर पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के टीम ने शुक्रवार कालोनी पहुँचे थे तो वहाँ कुछ लोग घरो का दरवाजा तक खोलने को राजी नहीं थे। ऐसे में शनिवार को सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने 10 डॉक्टरों के साथ 28 वर्कर रामा लाइफ सिटी में जांच करने के लिए भेजे साथ ही प्रशासन ने पुलिस बल भी भेजा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग लगातार संदिग्धों की तलाश में जुटी है। इसी कड़ी में शनिवार को सर्दी-खांसी की शिकायत वाले 144 लोगों की जांच की गई। इसमें से 14 विदेश से लौटे हैं, तो कुछ पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए है। इनमें से आधे को सर्दी-खांसी की शिकायत है। विभाग ने सभी का जांच कर इन लोगो को 28 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया है। विभागीय सूत्रों की माने तो शहर में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला की हालत सामान्य है उसे अपोलो में रखा गया है। जहां उनकी जांच चल रही है उनके पति और नौकर के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिसके रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहें है।
स्वास्थ्य विभाग का सहयोग नही करने पर होगी पुलिसिया कार्यवाही..

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शासन ने आदेश दिया है, कि अगर कोई जांच नहीं करवाता और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग नहीं करता तो ऐसे लोगो पर धारा 188 के तहत तुरंत अपराध दर्ज करने पुलिसिया कार्यवाही की अनुशंसा की जा सकती है।
अटल आवास को सील कर की जा रही जांच..

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि रामा लाइफ सिटी में रहने वाली जो महिला की रिपोर्ट पॉजिटीव मिली है। वहाँ सकरी के अटल आवास में रहने वाली एक महिला काम करने जाती थी। इसके अलावा घरेलू काम के लिए कई महिला उक्त कॉलोनी में जाते थे। जिसे ध्यान में रखते हुए,स्वास्थ्य विभाग के टीम ने सकरी के पास बने अटल आवास को सील कर लोगो की जांच कर रहे है।
जिले में कोरोना की स्थिति इस प्रकार है
– बाहर से आए हुए यात्रियों की संख्या-544
– गृह मंत्रालय से प्राप्त यात्रियों की संख्या-74
– टोल फ्री नंबर 104 से प्राप्त संख्या-466
– सेल्फ रिपोर्टिंग-0
– नवीन प्राप्त हुए यात्रियों की संख्या-91
– अब तक स्वास्थ्य विभाग ट्रेस कर पाई- 540
– जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपल-72
– शनिवार को जांच के लिए भेजा सैंपल-21
– निगेटिव पाए गए सैंपल-25
– पॉजिटिव पाए गए सैंपल-01
– जांच के लिए लंबित सैंपल-46