
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बुधवार को जिला हॉस्पिटल में ही कार्यरत स्टाफ नर्स को संदेही मानकर एडमिट किया गया है। सिम्स के डॉक्टरों ने नर्स की प्रारंभिक जांच के बाद हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी है। जिसके बाद उसे कोरोना आईसीसीयू वार्ड मे देर रात एडमिट कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत 24 वर्षीय युवती को कुछ दिनों से लगातार खांसी सर्दी की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद भी नर्स के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, वही बुधवार को उसकी तबियत बिगड़नेे लगी जिसके मद्देनजर उसे तत्काल सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां सिम्स के मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ पंकज टेम्भूर्निकर ने मौजूदा हालात को देखते स्टाफ नर्स को कोरोना संदेही मानकर भर्ती किया है।
जहां कोरोना का सैंपल लेकर उसकी प्रारंभिक उपचार शुरू कर दी गई है युवती का सैंपल गुरुवार की सुबह जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा जाएगा रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि स्टाफ नर्स को कोरोना हुआ है या नहीं, फिलहाल अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार जारी कर दिया गया है।
प्राथमिक जांच में निमोनिया के मिले लक्षण..
जिला अस्पताल के स्टाफ नर्स को पिछले तीन चार दिनों से सर्दी खासी की शिकायत थी। जिसको लेकर जिला अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन नर्स के स्वास्थ्य में कुछ खास सुधार नही हुआ था। जिस वजह से डॉक्टरों ने उसकी निमोनिया टेस्ट किया गया जहाँ उसमें निमोनिया के लक्षण पाए गए है, जिसके बाद उसे सिम्स रैफर किया गया।