
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में कोरोना का प्रहार अब और भी आक्रमक होता जा रहा है। रोजाना ही कोरोना संक्रमण के चपेट में आने वाले लोगो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विगत दिनों के अपेक्षा ही गुरुवार को 374 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। जिसमे सर्वाधिक 311 मरीज शहरीय क्षेत्रों के है। जबकि चार ब्लॉकों से 60 और कोरबा से 2 सहित एक जांजगीर के रहवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक बिल्हा ब्लॉक में 36 मरीजो की पहचान हुई है।तो वही कोटा से 11,तखतपुर से 9 और मस्तुरी से 4 मरीजो की पहचान की गई है। गुरुवार को पॉजिटिव आए मरीजो में एकबार फिर मेडिकल स्टाफ,हाईकोर्ट कर्मचारी,बिजली विभाग के कर्मचारी,रेल्वे कर्मी,आरपीएफ़ और सीआरपीएफ जवान,पुलिसकर्मी,डॉक्टर,अपोलो कर्मी सहित शहर के नामी गिरामी लोग कोरोना के गिरफ्त में आए है। आपको बता दे संक्रमित मरीज…रामा वैली बोदरी, अज्ञेय नगर, खपतरगंज, महर्षी स्कूल, डीपूपारा बिलासपुर, बृहस्पति बाजार, दयालबंद, तिलक नगर, नर्मला नगर, सीएसईबी कालोनी तिफरा, गोंड़पारा, राजकिशोर नगर, हंस विहार, श्री कांत वर्मा मार्ग, आरपीएफ, आरटीएस कालोनी, देवरीखुर्द, संतोषी मंदिर नयापारा, बहावानी नगर सिरगिट्टी, गणेश नगर, हेमू नगर, आदर्श चौक मंगला, यदुनंदन नगर, सूर्या विहार, रपटा चौक, पुराना बस स्टैंड, बसंत विहार, साकेत अपार्टमेंट, अंजनी विहार, बापजी पार्क बिलासपुर, जूना पारा, अम्बा टॉवर, मिनोचा कालोनी, रेलवे कालोनी, ओम नगर, 27 खोली, साई नगर, सदर बाजार, खान बाड़ी, आरके नगर, जबड़ापारा नाला, सत्यम चौक सहित अन्य इलाकों में मिले हैं। जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 5984 हो गई है। जिनमे से अब तक 2085 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है। तो अब भी 3794 एक्टिव मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
फिर कोरोना के गिरफ्त में आए मेडिकल स्टाफ,,कोविड हॉस्पिटल, सीएचसी सहित सिम्स के कर्मचारी हुए पॉजिटिव…
जिले में कोरोना की सक्रियता ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। सीमित स्टाफ के साथ भारी भरकम वर्क लोड ने वैसे भी कोविड प्रबंधन बड़ी मुश्किल से हो रहा है। उसमें भी कोरोना के राहत कार्य मे लगे शासकीय मेडिकल स्टाफ लगातार कोविड के गिरफ्त में आ रहे है। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी अलग अलग जगहो में कार्यरत्त शासकीय स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आपको बता दे कोविड हॉस्पिटल में कार्यरत्त 26 वर्षीय डॉक्टर और 24 वर्षीय नर्स सहित सीएचसी रतनपुर, तखतपुर और सिम्स से भी 40, 70 और 30 साल के नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।