
भुवनेश्वर बंजारे
रतनपुर – शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने से खफा युवक द्वारा बाइक को आग लगाने की घटना के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक है। मामले में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोचन पांडेय जो की किसी काम से रविवार को कही जा रहे थे। तभी खंडोबा रतनपुर निवासी आरोपी राजा उर्फ लालू सारथी ने प्रार्थी का रास्ता रुकवाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना कर दिया तो प्रार्थी की बाइक क्रमांक सीजी 12 एयु 4241 को आग के हवाले कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। जहा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।