
उदय सिंह

सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी में बीती रात अज्ञात चोरों ने पीएचई विभाग के रिडायर्ड टेक्नीशियन के घर को निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रार्थी राजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात सभी खाना खा कर सो गए थे, रात में जब नींद खुली तो पाया कमरे का सामान बिखरा हुआ है और कमरे में रखी पेटी गायब है जो बाहर बाड़ी में पड़ी मिली है।

जब चोरी गए सामानों की जानकारी ली गई तो पता चला की घर के अलमारी का लाकर खुला हुआ था जिसमें रखे ढाई तोला सोने का हार ,डेढ तोला सोने का झुमका, 60 तोला चांदी की चोरी हुई है जो ढाई लाख से अधिक कीमती है। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।