बिलासपुर

बिलासपुर:- पुलिस अधिकारी बनकर ठगी…सोने की अंगुठियां लेकर आरोपी फरार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक से सोने की आठ अंगूठियां लेकर नकली गहने थमा दिए। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भुनेश्वर सूर्यवंशी, जो शिक्षक कॉलोनी मंगला में रहते हैं और अमेरी चौक स्थित कार वर्कशॉप में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, हर दिन अपने घर खाना खाने आते-जाते हैं। 30 जनवरी को दोपहर करीब 2:45 बजे, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी 36 माल के आगे पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें रोका। दोनों ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आगे मर्डर हुआ है, इसलिए वे अपनी सोने की अंगूठियां जेब में रख लें।

इसके बाद एक आरोपी ने कहा कि अंगूठियां बड़े साहब को गिनने और रजिस्टर में एंट्री के लिए देनी होंगी। भरोसा कर प्रार्थी ने अपनी आठ सोने की अंगूठियां (वजन 20 ग्राम, कीमत 74,300 रुपए) उन्हें सौंप दी। फिर आरोपियों ने अंगूठियां कागज में लपेटकर लौटाई और कहा कि वे उनके घर तक छोड़ने आएंगे। लेकिन जब प्रार्थी ने रास्ते में पीछे मुड़कर देखा तो ठग वहां नहीं थे। संदेह होने पर उन्होंने कागज खोला तो उसमें असली अंगूठियों की जगह नकली आर्टिफिशियल गहने मिले।घटना के बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी :- परसदा में मलीय कीचड़ ट्रीटमेंट प्लान्ट की स्थापना....उचित शुल्क पर मिल रही सुविधा, जांजगीर-चांपा पुलिस ने नशीली दवाओं के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश... 4 लाख के माल सहित दो आरोपी गिरफ्... अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...475 ट्रैक्टर रेत जब्त, मोबाईल चोरी कर साथी ही ने फोन पे से निकाले पैसे....पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लोहर्सी की प्रिंसी यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में किया कमाल... 91.5% अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव शराब भट्ठी में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जल्दी शराब नही देने पर उपजा था विवा... पत्नी के गले मे धारदार हथियार से वार...गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा उपचार, पचपेड़ी:- पुलिस ने स्थायी वारंटीयो पर की कार्रवाई....पति, पत्नी और बेटे को किया गया गिरफ्तार, सांप काटने की झूठी कहानी बनाकर मुआवजा हासिल करने की कोशिश... पुलिस ने किया षड्यंत्र का पर्दाफाश, घरेलू विवाद में महिला की हत्या:- लोहे की पाइप से सिर पर वार कर पति ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार