
डेस्क

रायपुर- विशाखापत्तनम रायपुर पैसेंजर में क्रिकेट खिलाड़ियों से हुई लूट के मामले को 24 घंटे के भीतर रायपुर जीआरपी ने सुलझाते हुए, लूट के सामान के साथ 4 आरोपियों और नाबालिगों को पकड़ लिया है। मामले का खुलासा करते हुए रायपुर जीआरपी ने बताया कि 18 नवम्बर को भिलाई के खिलाड़ियों से रायपुर रेलवे स्टेशन के आउटर में विशाखापत्तनम रायपुर पैसेंजर में कुछ लोगों ने चाकू और डंडे से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमे खिलाड़ियों से 48000 मूल्य के 3 मोबाईल की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, प्रार्थी कार्तिक नायडू निवासी शांतिनगर भिलाई की रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी रायपुर में घटना स्थल पहुँचकर पूरी जानकारी जुटाई जहाँ से आरोपियों के हुलिए के माध्यम उनके नाम का पता किया गया और फिर एक के बाद एक सभी आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपियों में हेमन्त सिक्का उर्फ टिंकू पिता मननू लाल सिक्का उम्र 19 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर शिव मंदिर के पास रायपुर, दीपक सिंह चौहान उर्फ छोटू पिता निर्मल सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी फोकट पारा रायपुर , आकाश चंद उर्फ अक्का उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा नगर मकान न.365 सेक्टर 4 देवेन्द्र नगर रायपुर , मंगल तांडी पिता बुलाब तांडी उम्र 22 वर्ष निवासी जागृति नगर गली न. 328 रायपुर और दो अपचारी नाबालिग के कब्जे से तीन नग मोबाईल,एक स्टेपलर, एक नग गुप्ती , दो नग डंडा को जप्त कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
