
जुगनू तंबोली

रतनपुर– जिले का सबसे बड़ा बाँध संजय गांधी जलाशय यानी खुंटाघाट बांध अब छलकने लगा है, सोमवार तक अगर फिर बारिश होती है तो यहाँ से पानी छलककर वेस्टवियर से बहना शुरू हो जाएगा, बांध के भरने की खुशी किसानों के चेहरों और खारंग जलाशय के अधिकारियों पर साफ महसूस की जा सकती है। खूंटाघाट बांध के भर जाने से किसानों को रबी की फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी मिल पायेगा। इस साल बाँध में पहले से ही पर्याप्त जल का भराव था वही सावन माह में हुई वर्षा से अब बाँध का पानी छलकने लगा है। बांध में क्षमता के अनुरूप पूर्ण भराव की स्थिति बन गई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक बांध में कुल क्षमता के करीब जल का भराव हो चुका है वही केचमेंट एरिया के नदी नालों से बांध में अभी भी पानी आ ही रहा है। बांध में पानी का भराव पूर्ण हो जाने के बाद वेस्टवियर से पानी का बहाव शुरू हो जाता है, जो अत्यंत मनोहारी नज़ारा होता है, पिछले वर्ष की भाँति ही इस समय वेस्टवियर से पानी का बहाव कभी भी शुरू हो सकता है, वही फ़िलहाल खूंटाघाट चारो तरफ से लबालब नजर आ रहा है।