
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- बीते 3 मई को सिम्स में नागपुर से झारखंड लौट रहे 8 मजदूरों को 108 के माध्यम सिम्स लाया गया था, जहाँ उनमें से एक व्यक्ति रवि मुंडा उम्र 40 वर्ष निवासी जिला सराई केला झारखंड की हालत नाजुक थी, जिसने उपचार के दौरान ही 4 मई को ही सुबह दम तोड़ दिया, सिम्स प्रबंधन द्वारा सभी 8 लोगों की जांच की गई थी और कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पल भेजा गया था,

जिसकी रिपोर्ट 5 मई को मिल गई, जिसमें सभी 8 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को मृतक के परिजनों की अनुमति के बाद पहल संस्था द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया, चूंकि परिजनों ने शव को गृहग्राम ले जाने में असमर्थता जताई। वहीँ अन्य 7 सभी को भी उनके घर जाने की व्यवस्था प्रबंधन द्वारा कर रवाना कर दिया गया है।