मुंगेली

इमारती लकड़ी साल की तस्करी पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही….पिकअप सहित दो तस्कर गिरफ्तार

रमेश राजपूत

मुंगेली – जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से इमारती कच्ची लकड़ी का परिवहन कर रहे दो तस्करों को धर दबोचा है। यह कार्यवाही मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में ऑपरेशन बाज अभियान के तहत की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और लोरमी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 13 जून की रात्रि में लोरमी-कोटा मार्ग पर सर्किट हाउस के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पीकअप वाहन क्रमांक CG-04 DE-2051को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखे गए 49 नग इमारती कच्ची लकड़ी राजकीय वृक्ष साल बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों अजय सोनवानी 29 वर्ष और निर्मल सोनवानी 25 वर्ष, दोनों निवासी बांधा चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर ने बताया कि लकड़ी को ग्राम बांधा से घाटापानी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के साथ वाहन व बरामद लकड़ी को लोरमी थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही पश्चात वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं उनकी टीम, साथ ही लोरमी थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार...चरित्र शंका बनी हत्या ... भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड