
रमेश राजपूत

अंबिकापुर – मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से मुंगेली सीएम कार्यक्रम ड्यूटी के लिए जवानों को लेकर निकली बस आमगांव घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 जवानों के गंभीर रूप से घायल होने और 7 जवानों को चोटें आने की खबर मिली है।

सूचना मिलते ही गंभीर जवानों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रवाना किया गया है, वही 7 अन्य का इलाज कमलेश्वरपुरस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बस में ब्रेक लगाने के दौरान वह अनियंत्रित हुई और यह हादसा हुआ है।