तखतपुर

VIDEO: सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की ग्रामीण की जमकर पिटाई…प्रार्थी से आवास दिलाने सरपंच ने लिए थे 20 हजार रुपए, पैसे मांगने पर किया ये हाल

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – ग्राम पंचायत ढनढन के सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण से जमकर मारपीट की है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 147,148, 294, 506, 323, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवचरण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सरपंच को प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 20 हजार नगद दिया था किंतु प्रधानमंत्री आवास में उसका नाम नहीं आने के कारण वह पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन सरपंच उसे पैसे देने में आनाकानी करता रहा। 8 अगस्त को शाम 6 बजे सरपंच उमेश ध्रुव ,नरेन्द्र ध्रुव, दिलेश कर्ष, शिवम कर्ष, हरिश कौशिक, निरंजन कौशिक, मल्लू गोड अजय केंवट, रमेश ध्रुव, आकाश साहू, संजय साहू एवं अन्य साथी के द्वारा शिवचरण के साथ मारपीट करते हुए उठाकर होटल के अंदर लोहे के खंभा में हाथ को रस्सी में बांध कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा, लोहे के राड से मारपीट किए जिससे शिवचरण के सिर, जबडा, पीठ में मारपीट की गई, जिससे शिवचरण बेहोश हो गया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 147,148, 294, 506, 323, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

वही यह बात भी सामने आई है कि तीन दिन पूर्व ढनढन सरपंच उमेश ध्रुव ने शिवचरण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सरपंच संघ के पदाधिकारियों के साथ थाने आकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही शिवचरण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन खुद को पीड़ित बताकर सुरक्षा मांगने वाला सरपंच अपने साथियों के साथ दबंगई दिखाते हुए शिवचरण के साथ बेरहमी से मारपीट किया है। जिससे शिवचरण को सिर और अन्य जगह पर गहरी चोट आई है। जिसके बाद से ही सरपंच की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी