कोटा

मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन का लूटपाट करने वाले नाबालिग सहित एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेम सोमवंशी

कोटा – पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में लूट करने वाले एक नाबालिग सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने 14.11.21. को पुरानी बस्ती कोटा निवासी से मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गए थे तो वही 17.11.21 को ग्राम छेरका बंधा में एक युवक की मोटरसाइकिल को लूट कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत कोटा थाने पहुँचकर दोनो प्रार्थी ने की थी जिसे कोटा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी गोविंदा व उसके नाबालिग साथी की तलाश में जुट गई थी जिसके बाद कोटा पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती कोटा निवासी बबलू यादव जो कि सिलपट फेक्ट्ररी कोटा में काम करता है वह दिनांक 14.11.2021 को रात्रि करीबन 9.30 बजे अपने सायकल से कोटसागर पारा से वापस अपने घर की ओर जा रहा था । बंधवापारा के तालाब पचरी के पास पहूंचा था, कि बाजारपारा कोटा का गोविन्दा ऊर्फ गोपी अपने मोटर सायकल से अपने साथी के साथ आया और रास्ता रोककर हाथ से एंड्रायेड मोबाईल कीमती करीबन 9000 रूपये को लूटकर फरार हो गया था।

ग्राम खुरदुर निवासी देवनारायण बघेल वेलकम डिस्टनरी प्राईवेट लिमिटेड छेरकाबांधा में सुपरवाईजर का काम करता है दिनांक 17.11.2021 की शाम को छेरकाबांधा के पीपरपारा सप्ताहिक बाजार गया था । सब्जी खरीदकर अपने मोटर सायकल से वापस घर जा रहा था। बाजार से निकलने के कुछ दूरी पर करीब 6.30 बजे बाजारपारा कोटा का गोविन्दा ऊर्फ गोपी देवांगन अपने साथी के साथ सामने से आकर रोके और मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन क्रमांक CG10AV2807 कीमती करीबन 50000(पचास हजार)रूपये को जबरन लुटकर फरार हो गए। दोनो प्रार्थी की शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,