
उदय सिंह
सीपत – जमीन बेंचकर घर मे रखे पैसों को कोई अज्ञात चोर दरवाजा उखाड़कर ले गया, मामले में पीड़ित मजदूर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सोनसाय पटेल ग्राम फरहदा में रहता है, उसके द्वारा पिछले दिनों अपनी जमीन बेंची गई थी, जिससे मिले 80 हजार रुपए वह अपने घर में रखा हुआ था,
जो आज सुबह मजदूरी करने ईंट भट्ठा चला गया था, और उसकी पत्नी भी मजदूरी करने गई थी, जिसके लौटने पर पता चला की घर का दरवाजा उखाड़ा हुआ है और कमरे में रखे पैसे और चांदी के पायल गायब थे। मामले में पीड़ित ने थाने पहुँचकर कर इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।