
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ अधिकारी मुकेश माथुर के घर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देते हुए, लाखों के माल पर हाथ कर दिया। इस चोरी की घटना में चौकाने वाली बात यह रही कि प्रार्थी का घर बिजली ऑफिस की कालोनी में है और उनका कार्यालय भी कुछ दूरी पर है। वही उनके घर साफ सफाई करने वाली बाई भी 2 बजे घर से काम कर लौटी थी, तब तक चोरी नही हुई थी। इसके बावजूद इतने कम समय मे अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जब प्रार्थी 6 बजे अपने घर लौटे तो देखा ताला टूटा हुआ था और अंदर में सभी सामान बिखरे हुए हैं उन्होंने तत्काल 112 को कॉल कर कर घटना की जानकारी दी।
लाखों के माल पर किया हाथ साफ
प्रार्थी ने बताया कि चोरो ने लगभग ढाई लाख के गहने जेवर सहित समान की चोरी की है। जिसमे जेवर, लेपटॉप, तीन मोबाइल, डिजिटल कैमरा सहित अन्य सामान शामिल है।
बेखौफ चोरी की घटना
चोरो ने बेखौफ होकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जो कालोनी के भीतर आराम से पहुँचे और मकान के प्रमुख दरवाजे का कुंडा तोड़ कर घर में घुसे है।इस घर मे चोरी करने के बाद पड़ोस के घर मे भी चोरी का प्रयास किये और फिर फरार हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था का अभाव
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय मुख्यालय के पास ही क्वार्टर स्थित है, जहाँ एक भी सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है और ना ही यहां देर रात बिजली की व्यवस्था है, यही वजह है कि आए दिन असामाजिक तत्वों का कॉलोनी में डेरा जमा रहता है।