
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – हॉस्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रविदास चौक निवासी बुधराम भारद्वाज, मुकेश आदित्य, जुज्जा वार्रपु श्रीनिवासन, शिव साहु के द्वारा स्वास्थ विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास अधीक्षक में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी और सुशील यादव, अवधेश मिश्रा, धु्रव यादव, अनिल पाण्डेय, बालकृष्ण से 5-5 लाख रूपये लेकर धोखाधडी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उक्त मामले में जांजगीर पुलिस ने बरेेकेल खुर्द निवासी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर स.उ.नि. माधव सिंह थाना जांजगीर, उनि पारस पटेल, सउनि आर.पी. बघेल, प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, आर. गिरीश कश्यप, आर रोहित कहरा, म. आर. दिव्या सिंह सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।